बोले राहुल मैं हूं कांग्रेस, पार्टी है कतार में खड़े आखिरी आदमी के साथ

भारतीय रिजर्व बैंक
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी वाले बयान पर लगातार हो रहे विवाद के बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्‍य से एक पोस्‍ट की है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कतार में खड़े आखिरी आदमी के साथ है।राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मैं पंक्ति में सबसे आखिर में खड़े शख्स के साथ हूं।

यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर राहुल ने लिखा मोदी को पत्र, कहा कांग्रेस इस मुद्दे पर देगी समर्थन

मैं शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए गये लोगों के साथ हूं, उनका धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए मायने नहीं रखती है जिन्हें भी दर्द है, पीड़ा है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं। मैं नफरत और भय को मिटाना चाहता हूं। मुझे सभी जीवों से प्यार है, मैं कांग्रेस हूं। राहुल का यह ट्वीट को ‘मुस्लिम पार्टी’ विवाद पर उनका जवाब माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मोदी के मुस्लिम पुरूषों की पार्टी वाले बयान कांग्रेस का पलटवार, प्रधानमंत्री को ऐसी बाते नहीं देती शोभा

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ़्ते आजमगढ़ की एक रैली में पूछा था कि कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों पार्टी है या फिर मुस्लिम महिलाओं की भी। वहीं इसके बाद मामला इतना राजनीतिक हो चुका है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश को मजहब के आधार पर बांटने का आरोप लगा दिया।

मामले के तूल पकड़ते ही कांग्रेस ने अखबार की रिपोर्ट को गलत करार दिया और भाजपा पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- “भारत बचाओं” कार्यक्रम के बाद प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल