लखनऊ पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा विपक्षी एकता ने दर्ज की है ऐतिहासिक जीत

जयंत चौधरी
प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रखते जयंत चौधरी साथ में मसूद अहमद व अन्य। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उपचुनाव में भजापा की हार को आज लखनऊ पहुंचे रालोद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जयंती चौधरी ने विपक्ष की ऐतिहासिक जीत बताया है। प्रदेश मुख्‍यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते हुए जयंती चौधरी ने काशीराम को याद करते हुए कहा कि देश के इतिहास में विपक्षी एकता ने लोसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- रालोद ने भी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा को दिया समर्थन, बताई ये वजह

वहीं बीजेपी को निशाने पर लेते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि भाजपा की कार्यशैली एवं जनता की अनदेखी अब बेनकाब हो गयी है। यही कारण है कि जनता ने स्पष्ट रूप से उन्हें और उनकी पार्टी को नकार दिया है। क्योंकि इनकी कार्यशैली से किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी एवं आमजनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है, अब इनकी जुमलेबाजी में फंसने की इच्छा किसी के पास नहीं है।

यह भी पढ़ें- सपा ने जीता गोरखपुर व फूलपुर, योगी-केशव के किले पर अखिलेश-मायावती का लहराया परचम

राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष जीत पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती को जीत की बधाई देते हुए पत्रकारों से बोले कि दोनों ही पार्टियों ने विपक्षी एकता के लिए अनूठी पहल की है इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।

इसके अलावा पीस पार्टी, निषाद पार्टी और कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा भी उपचुनाव में प्राप्त समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल विपक्षी एकता के लिए हमेशा एक्टिव रहेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों को देष की जनता ने हराने का मन बना लिया है। प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्‍यक्ष मसूद अहमद, राष्‍ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल दुबे समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- हजारों करोड़ लेकर भागने वालों की लिस्‍ट लंबी होने पर भी चुप हैं चौकीदार: डॉ. मसूद