सेल्‍फी विद गड्ढ़ा कार्यक्रम के तहत आ रही प्रदेश भर से खराब सड़कों की फोटो, लेकिन सरकार का दवा गडढामुक्त हैं सड़कें: रालोद

सेल्‍फी विद गड्ढ़ा
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। युवा राष्ट्रीय लोकदल के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम सेल्फी विद गड्ढ़ा के अंतर्गत प्रदेश भर से खराब रोडों की तस्वीरे निरंतर आ रही हैं। युवा रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर की प्रमुख रोडों पर गडढों की बड़ी समस्या हैं इसके बावजूद सरकार आज तक सिर्फ कागजी कार्रवाई में गडढों को भर रही है। सरकार का ध्यान इस समस्या पर नहीं है।

यह भी पढ़ें- रालोद ने कहा, विकास का मुद्दा छोड़कर लोकसभा चुनाव में राष्‍ट्रवाद का झूठा मुखौटा लगाए है भाजपा

जनता की इस समस्‍या को देखते हुए रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने सेल्फी विद गडढा कार्यक्रम के माध्‍यम से लोगों से अपील की थी कि वे प्रदेश भर की खराब रोडों की तस्वीर भेजें, क्योंकि खराब रोड की वजह से निरंतर एक्सीडेंट की घटनाएं बढ रही हैं और आमजनमानस को समस्या हो रही है, लेकिन इन सबके बावजूद सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश को गडढामुक्त किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- पटरी दुकानदारों पर सख्‍ती का रालोद ने किया विरोध, कहा गरीब दुकानदारों को पहले वेंडिंग जोन में जगह दे योगी सरकार

रोहित अग्रवाल ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जयंत चैधरी विगत कुछ माह पहले लखनऊ आये थे उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि प्रदेश की जनता की समस्या को तस्वीरों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें, जिसके लिए उन्होंने एक ट्वीटर हैण्डल की भी शुरूआत की थी।

छोटी-छोटी गलती पर भारी जुर्माना

वहीं रोहित अग्रवाल ने कहा कि एक सितंबर से सरकार ने नया मोटर व्हीकल बनाकर आमजनमानस से लूट की शुरूआत कर दी है और विभिन्न चैराहों पर पुलिस द्वारा निरंतर जनता को परेशान किया जा रहा है और छोटी-छोटी गलती पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है जिससे जनता में आक्रोश है।

यह भी पढ़ें- रालोद ने कहा, योगी सरकार के पास लाठी-गोली के अलावा कुछ नहीं, शिक्षामित्रों को लेकर भी कही ये बात