पटरी दुकानदारों पर सख्‍ती का रालोद ने किया विरोध, कहा गरीब दुकानदारों को पहले वेंडिंग जोन में जगह दे योगी सरकार

कानून का तमाचा
डॉ. मसूद अहमद। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ की सड़क पर अतिक्रमण कर सामान बेचने वालों के खिलाफ गुण्‍डा एक्‍ट की कार्रवाई की सुगबुगाहट होते ही राजनीतिक दल ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि योगी सरकार की पुलिस कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल है, प्रदेश के हर जिले में हिंसा, रेप, हत्‍या व डकैती जैसी घटनाओं की बाढ़ आ रही है, जबकि मुख्‍यमंत्री पुलिस विभाग में भी डीजिटल इंडिया बनाना चाहते हैं।

रालोद के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने आज अपने एक बयान में मीडिया से कहा कि लखनऊ पुलिस अब गरीबों, ठेलों और खोम्चे वालों पर गाज गिराते हुए फरमान जारी कर रही है कि गरीबों के सड़क किनारे दुकान लगाने पर गुण्डा एक्ट में जेल भेज दिया जायेगा।

प्रदेश अध्‍यक्ष आगे बोले कि योगी सरकार पहले वेंडिंग जोन में सर्वप्रथम सड़क पर दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों को जगह आवंटित करे, उसके बाद ही कोई सख्त कदम उठाएं जिससे कि इनका परिवार भुखमरी का शिकार न हो।

यह भी पढ़ें- गन्‍ना किसानों के भुगतान समेत 11 सूत्रीय मांगों के लिए रालोद ने दिया धरना

सरकार की नीतियों पर भी मसूद अहमद ने सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार करीब डेढ़ साल के अपने कार्यकाल में गरीबों के उद्वार की कोई योजना लागू नहीं कर सकी और किसानों का कर्जमाफी के नाम पर केवल मजाक उड़ाया है। जबकि भाजपा ने प्रदेश की सत्‍ता हासिल करने के लिए अपने ‘संकल्प पत्र’ में गरीबों, पिछडों मजदूरों और कामगारों के साथ-साथ किसानों की उन्नति करने का वादा किया था। मसूद अहदम ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर सरकार ने गरीबों की ओर ध्‍यान नहीं दिया तो रालोद सड़क पर उतरकर उसके खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा पर बोले जयंत चौधरी, योगी सरकार में अराजकता की भेंट चढ़ गया यूपी

बताते चलें कि लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी इस समय शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने में जुटे हैं। एसएसपी के इशारे पर फास्‍ट हुई पुलिस ने हाल के दिनों में बड़ी संख्‍या में पटरी पर अतिक्रमण करने वालों का चालान किया है। साथ ही एएसपी पूर्वी सर्वेश्र मिश्रा ने बुधवार को ही मीडिया को बताया था कि सड़क पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ गुण्‍डा एक्‍ट के तहत अब कार्रवाई की जाएगी।