मलिहाबाद में संदिग्‍ध हाल में मिली ग्राम प्रधान की लाश, हत्‍या का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रधान की हत्या
लाश मिलने के बाद रोते-पीटते ग्राम प्रधान के परिजन व मौके पर जुटे ग्रामीण।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दो दिन पहले मलिहाबाद में हुई आभूषण व्‍यापारी से 15 लाख रुपए के गहने लूट की घटना सुलझ भी नहीं पाई थी कि आज सुबह मलिहाबाद के ही एक गांव में संदिग्‍ध हाल में ग्राम प्रधान की सड़क किनारे लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने प्रधान की हत्‍या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकरियों और मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने लोगों को समझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही दावा किया है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्‍या की वजह साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें- दुकान बंद कर घर जा रहे बाप-बेटे पर फॉयर कर बदमाशों ने लूट लिए 15 लाख के गहने

इंस्‍पेक्‍टर मलिहाबाद ने बताया बुलकी गांव के निवासी ननके रावत का पुत्र मनोज कुमार रावत (35) उसी गांव के प्रधान थे। कल वह कुछ लोगों के साथ घर से निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। आज सुबह घर से ही करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे उनकी लाश पड़ी हुई थी। साथ ही वहीं पर उनकी बाइक भी थी। इंस्‍पेक्‍टर के अनुसार मृतक के शरीर पर कही कोई चोट के निशान नहीं थे। इसके अलावा गले पर भी दबाने या कसने के निशान नहीं दिख रहे थे।

यह भी पढ़ें- BJP चेयरमैन पद के उम्‍मीदवार के ड्राइवर की BKT में बेरहमी से हत्‍या

प्रधान की हत्या
मनोज कुमार रावत। (फाइल फोटो)

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों और प्रधान के परिवार वालों का कहना था कि प्रधान की चालाकी से हत्‍या करने के बाद घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश को सड़क किनारे ही हत्‍यारों ने छोड़ दिया था। वहीं प्रधान के शरीर और चेहरे पर काफी गीली मिट्टी लगी हुई थी, जबकि लाश भी औंधे मुंह मिट्टी में ही मिलने से ग्रामीणों का आरोप था प्रधान की हत्‍या मिट्टी में मुंह दबाकर की गई है। प्रधान की मौत से पत्‍नी समेत पांच बेटी व बेट का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें- UP: गाजीपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्‍या, भाई की हालत गंभीर

एएसपीआरए डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि लाश जिन परिस्‍थतियों में मिली है, उसके आधार पर अभी कुछ कहना जल्‍दबाजी होगी। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्‍पष्‍ट हो जाएगा। इसके अलाव प्रधान के साथ अंतिम समय में कौन लोग थे उनका पता लगाया जा रहा है। साथ ही मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है।