आरयू ब्यूरो,
वाराणसी। योगी सरकार में पत्रकारों पर हो रहे हमलें बढ़ते जा रहे हैं। आज सुबह गाजीपुर जिले के करण्डा इलाके में बदमाशों ने एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि गोली लगने से पत्रकार के साथ मौजूद उनके छोटे भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर लोगों में दहशत और गुस्सा है। दुस्साहसिक घटना की जानकारी लगते ही गाजीपुर पुलिस अधिकारियों के साथ ही आईजी वाराणसी दीपक रतन ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
मिली जानकारी के अनुसार ब्राह्मणपुरा निवासी राजेश कुमार मिश्र (40) एक बड़ें मीडिया हाउस से जुड़कर पत्रकारिता करने के साथ ही आरएसएस के कार्यकर्ता भी थे। राजेश का छोटा भाई अमितेश मिश्र (32) की गांव के पास ही भवन निर्माण सामग्री की दुकान है। दुकान चलाने में भी राजेश अपने भाई की सहायता करते थे।
यह भी पढ़ें- BHU: हमले के विरोध में CM आवास पर पत्रकारों ने धरना देकर की DM , SSP के निलंबन की मांग
आज सुबह करीब आठ बजे दोनों भाई दुकान पर बैठे थे तभी बाइक से पहुंचे तीन से चार बदमाशों में से एक ने दोनों भाईयों को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फॉयर कर दिया। गोली की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणों को जुटता देख हत्यारें बाइक से चोचकपुर की ओर भाग निकले।
गांववालों ने गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सिर में गोली लगने से डॉक्टरों ने राजेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अमितेश की हालत गंभीर बताते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- सपा शासनकाल में हुए पत्रकारों पर सबसे ज्यादा हमले: भाजपा
वहीं राजेश के मौत की खबर सुनते ही उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जब इस सरकार में पत्रकार तक सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा। चर्चाओं के अनुसार राजेश ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से भ्रष्टाचार और अवैध खनन के कई मामले उजागर किए थे, जिसके चलते भ्रष्ट और अपराधिक छवि वाले कुछ लोग उससे नाराज चल रहे थे।
यह भी पढ़ें- मायावती का हमला, कहा बीजेपी चाहती है NDTV भी उसके आगे टेक दे घुटने
सूचना पाकर जिला अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है। आईजी वाराणसी ने बताया घटना में व्यक्तिगत रंजिश समेत अन्य बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। खुलासे के लिए कई टीमें काम कर रही है। पुलिस को अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार ने मीडिया को बताया पुलिस घटना की जांच करने के साथ ही हत्यारों तक पहुंचने के लिए संदिग्धों की गिरफ्तारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- ‘जन रक्षा’ यात्रा में केरल पहुंचे योगी ने कहा रूकनी चाहिए हत्याएं