वोट मांगने बाहर से आए है धूर्त, चुनाव बाद दिखाई भी नहीं देंगे: डिम्‍पल

डिंपल यादव को टिकट

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा सांसद डिम्‍पल यादव ने आज लखीमपुर और सीतापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उनके निशाने पर खासकर भाजपा और उसके नेता रहे। बसपा के बारें में उन्‍होंने कहा कि हाथी को भूल जाइये इस बार वह लड़ाई में दूर-दूर तक नहीं है।

देश के अन्‍य राज्‍यों से आकर यूपी विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ जनसभा करने वाले भाजपा नेताओं को कन्‍नौज सांसद ने धूर्त और बहरूपिया बताते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ जनता को धोखा देने प्रदेश में आए है। अभी यह घंटों भाषण दे रहे है, लेकिन चुनाव बाद इनका कहीं अता-पता नहीं होगा।

Dimpal yadav
जनसभा में उमड़ी भीड़। फोटो-आरयू

नरेन्‍द्र मोदी पर किया पलटवार

नरेन्‍द्र मोदी के अखिलेश यादव का काम नहीं कारनामा बोलता है, वाले पर बयान पर डिम्‍पल ने पलटवार करते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्‍ता में आने वाली भाजपा सरकार ने काम नहीं किए तो हमारा काम तो बोलेगा ही। अब उनसे यह भी बर्दाश्‍त नहीं हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने करोड़ों लोगों को लंबी लाइनों में लगवा दिया और अब यह भी नहीं बता रहे कि कितना कालाधन सामने आया। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश आगे जाने की बजाए पीछे जा रहा है। जनसभा में सांसद कन्‍नौज ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही घोषणा पत्र के वादे भी जनता को याद दिलाए।

जनसभा को मंत्री रामपाल राजवंशी, विधान परिषद सदस्य आनंद भदौरिया, सपा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह और जूही सिंह ने भी संबोधित किया।