तीन साल पहले लिया गया प्रधानमंत्री का स्वच्छता का संकल्प अब आंदोलन बन गया: योगी

स्वच्छता मैराथन
स्वच्छता मैराथन में अपनी बात रखते मुख्यमंत्री साथ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीन साल पहले लिया गया स्वच्छता का संकल्प अब आंदोलन बन चुका है। 2022 में जब भारत की आजादी को 75 वर्ष पूरा हो चुका होगा और हम महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रहे होंगे, तब नरेंद्र मोदी अपने सपने स्वच्छ भारत व श्रेष्ठ भारत को साकार कर चुके होगें।

यह बातें आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने स्वच्छता मैराथन कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने आगे कहा कि स्‍वच्‍छता व्यापक जन सहभागिता से ही संभव है तथा हम सभी को स्वच्छता के कर्तव्यों के प्रति संकल्पबद्ध रहना होगा। इससे पहले सीएम ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उन्‍हें याद किया।

स्वच्छता मैराथन
स्वच्छता मैराथन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते योगी व महेंद्र पाण्डेय।

गांधी जी की 150वीं जयंती पर पूरा होगा स्वच्छ भारत का संकल्प

वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा भाजपा पिछले 15 दिनों से स्वच्छता ही सेवा को प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में साकार करने का कार्य कर रही है। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह वर्षों पूर्व आजादी के लिए लिया गया संकल्प 1947 में आजादी हासिल कर पूरा हुआ, ठीक उसी तरह आजादी की 75वीं वर्षगांठ तथा गांधी जी की 150वीं जयंती पर स्वच्छ भारत का संकल्प पूरा होगा। जिसके बाद लोगों को स्वच्छ भारत श्रेष्ठ भारत देखने को मिलेगा।

दिलाई शपथ, रवाना किया स्‍वच्‍छता मैराथन

गांधी प्रतिमा तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर योगी आदित्‍यनाथ ने वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसके बाद मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष ने हरि झंडी दिखाकर स्वच्छता मैराथन रवाना किया।

यह भी पढ़ें- मोदी के जन्‍मदिन पर सीएम से लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष तक ने लगाई झाड़ू, क्लिक कर जाने सफाई अभियान का हाल

भाजपा की महानगर ईकाई की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, प्रदेश मंत्री आशुतोष टण्डन, प्रदेश महामंत्री अमित सिंह, महंत दिव्या गिरी, विधायक नीरज बोरा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ब्रज बहादुर, पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्ला, क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, महानगर महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, प्रदेश सह मुख्यालय प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, त्रिलोक सिंह अधिकारी, राम औतार कन्नौजिया, महानगर उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, अशोक तिवारी, अंजनी सिंह समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें- योगी ने लगाई झाड़ू तो मंत्री ने साफ किया नाला, शुरू हुआ सफाई अभियान