टिकट बटवारे को लेकर मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रदेश अध्‍यक्ष का विरोध, बैनर, मार्च का दौर शुरू

bjp voter
प्रधानमंत्री के संसदीय इलाके में बीजेपी वोटरों ने मोदी से की मन की बात। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

वाराणसी। टिकट बटवारे को गलत बताते हुए अब मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भाजपाईयों ने विरोध के स्‍वर तेज कर दिए हैं। आज जहां इस विरोध का सामना प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या को करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर दक्षिण से श्‍यामदेव राय चौधरी को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज उनके समर्थकों ने मार्च निकालकर मिनी पीएमओ को पत्रक सौंपा।

दूसरी ओर कैंट सीट से घोषित प्रत्‍याशी सौरभ श्रीवास्‍तव पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके विरोध में बैनर लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मन की बात कहने का प्रयास किया है।

चुनावी रणनीति को लेकर आज काशी प्रांत की बैठक में शामिल होने बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और प्रभारी ओम माथुर वाराणसी पहुंचे है। बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचते ही उन्‍हें अपनी ही पार्टी के लोगो का विरोध झेलना पड़ा।

इसके बाद एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोटल में आयोजित बैठक में दोनों पहुंचे तो वहां भी नारेबाजी और विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों के भी बीजेपी कार्यकर्ता और नेता घोषित उम्‍मीदवारों को बदलने की मांग कर रहे थे।

सौरभ श्रीवास्‍तव के विरोध में लगा बैनर, बताया गया अपराधी, व्‍याभिचारी

कैंट से विधायक ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव की जगह इस बार उनके बेटे सौरभ को टिकट मिलने पर क्षेत्रिय बेजीपी वोटरों ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को संबोधित करते हुए इलाके में बैनर लगाया है। बैनर पर सौरभ को भू‍माफिया, व्‍याभिचारी, अहंकारी बताया गया है।

इसके साथ ही उनके ऊपर कई मुकदमें दर्ज होने की भी बात लिखी गई है। क्ष‍ेत्रिय भाजपाईयों का कहना है कि पिछले 27 सालों से हम लोग विधायक के रूप में श्रीवास्‍तव परिवार को झेल रहे हैं, जबकि इन लोगों ने विकास का कोई ठीक-ठाक काम आज तक नहीं किया।

पहले भाजपा हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव को टिकट देती थी, उनकी मृत्‍यु के पश्‍चात पत्‍नी ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव को टिकट दिया गया। हम लोग पार्टी का मान रखने के लिए उन्‍हें भी जीताते रहे। अब उनके वृद्ध हो जाने के बाद भाजपा ने उनके अपराधिक, व्‍याभिचारी छवि वाले पुत्र सौरभ को इस बार टिकट दे दिया।

अब क्‍या इनके बूढ़े होने तक इन्‍हें भी झेलना पड़ेगा। जबकि सौरभ श्रीवास्‍तव के ऊपर न सिर्फ कई मुकदमें दर्ज हैं, बल्कि वह जनता तो दूर की बात है कार्यकताओं से भी ठीक से बात करना नहीं जानते हैं।

दक्षिणी उम्‍मीदवार नीलकंठ के विरोध में प्रदर्शन

दक्षिणी से सात बार से लगातार विधायक रहे श्‍यामदेव राय चौधरी की जगह इस बार नीलकंठ तिवारी को टिकट दिए जाने से नाराज उनके समर्थकों ने आज टाउनहाल से मार्च निकालकर नारेबाजी की।

रविन्‍द्रपुरी स्थित मिनी पीएमओ पहुंचे कार्यकर्ताओं ने वहां भी प्रदर्शन करने के बाद मांग पत्र सौंपा। बीजेपी के लोगों का कहना था कि नीलकंठ तिवारी का टिकट कैंसिल किया जाए।