विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है योगी सरकार का लक्ष्य: मनीष

योगी सरकार का लक्ष्य
मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते मनीष शुक्‍ला।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में अपना दौरा पूरा करने पर बधाई दी है। साथ ही कहा कि ‘जन-कल्याण’ को ध्येय बनाकर योगी सरकार प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में योगी ने दिखाई विकास संदेश यात्रा को हरी झंडी, अस्‍पताल का किया औचक निरीक्षण  

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने इसे अनूठा करार देते हुए कहा कि ऐसा पहली बार है कि किसी मुख्यमंत्री ने इतने कम समय में सभी जिलों का दौरा कर जनता के सुखदुख में इस तरह की भागीदारी की हो। यह जनसेवा का अनूठा उदाहरण है। उन्‍होंने इसे एक रिकार्ड की तरह बताते हुए कहा कि ये पहला मौका है जब मुख्यमंत्री द्वारा ‘जनता जर्नादन’ के विकास, कल्याण और समावेशी विकास की इस तरह चिंता की गई है।

सीएम के काम में शुभ-अशुभ नहीं बनता बाधा

मनीष शुक्ला ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के ध्येय, विकास को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य है। वहीं योगी की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि बाढ़ हो, सूखा हो, दुर्घटना हो या कोई दूसरी आपदा जनता के बीच पहुंचने में मुख्यमंत्री ने कभी झिझक नही दिखायी। इतना ही नही सीएम के कार्य में समय या परिस्थितियां, शुभ-अशुभ का विचार कभी उनके सामने बाधा नही बन सका।

यह भी पढ़ें- प्रदेश के अनुसूचित एवं पिछडो़ं को दिया जाएगा गैस कनेक्शन: भाजपा

प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि भाजपा का मकसद साफ है, जनता के भले के लिए आराम हराम है। मुख्यमंत्री और उनकी टीम प्रधानमंत्री के 2022 के न्यू इंडिया में उप्र को सबसे आगे रखने के लिए दिन-रात जुटीी है।

यह भी पढ़ें- राजेंद्र चौधरी का बीजेपी सरकार पर निशाना, देश में आज भी अघोषित आपातकाल