शराब की दुकान में आग से जिंदा जला सेल्समैन, गुडंबा में भी आग ने ली विकलांग की जान

Fire in para
आग लगने के बाद दुकान का नजारा। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। पारा इलाके के हंस खेड़ा में आज सुबह शराब की दुकान में संदिग्‍ध हाल में आग लगने से सेल्‍समैन की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। करीब 55 वर्षीय सेल्‍समैन काम खत्म होने के बाद रात में दुकान में ही सोता था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने आधे घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। घटना में करीब चार लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

थाना प्रभारी पारा के अनुसार कैन्‍ट के सदर बाजार निवासी दीपक जायसवाल की हंस खेड़ा में देशी शराब का दुकान है। जहां मूल रूप से फर्रूखाबाद जनपद का निवासी राजाराम जायसवाल,(55) सेल्‍समैन का काम करने के साथ ही दुकान में सोता था।

रोज की तरह कल रात भी दुकान बंद करने के बाद राजाराम अंदर ही सो रहा था। आज तड़के करीब पांच बजे ग्रामीणों ने दुकान से धुंआ निकलता देख इसकी जानकारी पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी।

जानकारी पाकर मौके पर आलमबाग फायर स्‍टेशन की गाड़ी और पारा पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आधे घंटे में आग बुझाई।

सीएफओ ने बताया कि राजाराम की लाश दुकान में पीछे की तरफ बुरी तरह से झुलसी अवस्‍था में मिली है। समझा जा रहा है कि आग आगे की ओर से लगी होगी। जिसके बाद राजाराम पीछे की ओर भाग और वहीं लपटों के बीच फंसकर उसकी मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्टसर्किट होने का अंदेशा है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है।

गुडंबा में आग लगने से विकलांग की मौत

वहीं दूसरी ओर गुडंबा के बसहा गांव में भी आज सुबह संदिग्‍ध हाल में आग लगने से 56 साल के अन्‍य अधेड़ की जलकर मौत हो गयी। इंस्‍पेक्‍टर गुडंबा ने बताया कि मृतक दोनों पैर से विकलांग होने के साथ ही शराब का भी लती था। आग किन परिस्थितियों में लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है। शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।