12-14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CM योगी ने निरीक्षण कर कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लड़ी

बच्‍चों का टीकाकरण
सिविल अस्‍पताल में वैक्‍सीन लगवाती छात्रा। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन लगातार जारी है और इसी बीच अब आज 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में आज यानी 16 मार्च से 12 साल से 14 साल की उम्र के 84.40 लाख बच्चों को टीक लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल में टीकाकरण बूथ, 12-14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज़ की सुविधा का निरीक्षण किया।

कोविड टीकाकरण बूथ के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि, इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ी है। वहीं देश के सबसे बड़े राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। फोर टी का जो फार्मूला हमने लागू किया था उसमें उत्‍तर प्रदेश सबसे आगे रहा है। सर्वाधिक टेस्ट, वैक्सीन देने वाला राज्य वर्तमान में उत्तर प्रदेश है।

आज से शुरु हुए टीकाकरण अभियान में 12 से 14 साल के बच्‍चों के लिए 300 केंद्र पर यह वैक्‍सीन उपलब्‍ध करवाई गई है। भारत सरकार के सहयोग से हमने इस महामारी पर नियंत्रण प्राप्‍त किया है। विशेषज्ञों के अनुसार चौथी लहर आने की भी संभावना है। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करना बहुत जरूरी है।

प्रदेश में अब तक 29 करोड़ 54 लाख से अधिक वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं। केन्‍द्र सरकार ने 15 से 17 आयु वर्ग के यूथ के लिए जो वैक्‍सीन प्रक्रिया शुरु की उसमें प्रदेश ने 97 प्रतिशत सफलता हासिल की है। अब तक 1 करोड़ 29 लाख 22 हजार से अधिक यूथ वैक्‍सीन की फर्स्‍ट डोज ले चुका है। 65 लाख 50 हजार से अधिक सेकेंड डोज लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- किशोरों के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर CM योगी ने कहा, डेल्टा प्लस वायरस से कमजोर है ओमिक्रॉन

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा क‍ि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका तथा 60+ आयु के सभी नागरिकों को टीके की प्रीकाशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने का विशेष कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है। सभी पात्रजन टीका जीत का अवश्य लगवाएं।

बता दें क‍ि 12 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र के बच्‍चों को कोर्बेवैक्स का टीका लगाया जाएगा। बच्चों को टीके की दो डोज लगाई जाएंगी। करीब 86 लाख टीके की पहली खेप प्रदेश को मिल चुकी है और मंगलवार को इसे सभी जिलों में पहुंचा दिया गया था। अभी तक करीब 30 लाख बीमार बुजुर्गों को टीके की सतर्कता (प्रीकाशन) डोज लगाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें- भारत ने बनाया कीर्तिमान, कोविड टीकाकरण में सौ करोड़ डोज का आंकड़ा पार