आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गाजीपुर। 22 साल पुराने उसरी चट्टी कांड में नया मोड़ उस समय आ गया जब गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना में मुख्तार अंसारी पर मुकदमा दर्ज हुआ। यह मामला उसरी चट्टी कांड में मारे गए मनोज राय के पिता के द्वारा दर्ज कराया गया है। मनोज के पिता ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ बेटे की हत्या का केस दर्ज कराया है। इस मामले में मुख्तार के अलावा चार अन्य आरोपितो को भी नामजद किया गया है।
यह मुकदमा आईजीआरएस के माध्यम से आए हुए शिकायत पर मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज किया गया है। उसरी चट्टी में 2001 में तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी पर हमला हुआ था। इसमें मुख्तार को बचाने में गनर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ लोग घायल हो गए। हमले में बिहार के बक्सर निवासी मनोज कुमार राय की भी गोली लगने से मौत हो गई थी।
बता दें कि 22 साल बाद मृतक मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय ने सीएम और डीजीपी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने मुख्तार पर ही बेटे मनोज को घर से ले जाकर हत्या करने का आरोप लगाया। शैलेंद्र राय ने मुख्तार के गुर्गों पर घर आकर धमकाने का आरोप भी लगाया है।
यह भी पढ़ें- उसरी चट्टी कांड में मुख्तार अंसारी को झटका, गवाह तौकीर ने बृजेश सिंह को पहचानने से किया इनकार
शिकायत के बाद एडीजी के आदेश और शैलेंद्र राय की तहरीर पर मुहम्मदाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आईजीआरएस से मिली तहरीर के आधार पर मुख्तार अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे इसकी जांच की जाएगी।