23 अगस्‍त को गंगा किनारे होगा कल्‍याण सिंह का अंतिम संस्‍कार, दर्शन के लिए इन जगाहों पर रखा जाएगा पार्थिव शरीर

कल्‍याण सिंह का अंतिम संस्‍कार

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बीजेपी के संस्‍थापक सदस्‍य व यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह का अंतिम संस्‍कार 23 अगस्‍त को गंगा किनारे किया जाएगा। इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी कार्यालय व विधानभवन समेत अन्‍य जगाहों पर रखा जाएगा।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह नौ से पूर्वान्‍ह 11 बजे तक लखनऊ स्थित आवास, इसके बाद 11 से दोपहर एक बजे तक यूपी विधान सभा में अंतिम दर्शन के लिए कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रखा जाएगा। फिर दोपहर एक से तीन बजे तक बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय में उनके अंतिम दर्शन होंगे।

इसके बाद एयर एंबुलेंस से कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके गृह जिले अलीगढ़ ले जाया जाएगा। जहां अलीगढ़ स्टेडियम में उनके पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कल्‍याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा, देश ने खोया मूल्यवान शख्सियत वाले नेता

वहीं 23 अगस्त को पार्थिव शरीर को अतरौली ले जाया जाएगा, वहां उनके समर्थक और आमजन अंतिम दर्शन कर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। जिसके बाद सोमवार शाम नरौरा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दूसरी ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक शनिवार को ही घोषित कर दिया था। उन्होंने उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त को एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह का लखनऊ के SGPGI में निधन, चार जुलाई से थे भर्ती, जानें इनसे जुड़ी खास बातें