लोकसभा चुनाव 2019

आरयू वेब टीम। 

काफी समय के लोगों के इंतजार के बाद रविवार की शाम आखिरकार निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने आज एक प्रेसवार्ता में मीडिया को बताया कि 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे।

साथ ही चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे। 23 मई को मतगणना होगी। जिसके बाद नतीजे आ जाएंगे। साथ ही कहा कि अगामी तीन जून को 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नीचें देखें मतदानों की तिथि-

पहला चरण – 11 अप्रैल,

दूसरा चरण- 18 अप्रैल,

तीसरा चरण- 23 अप्रैल,

चौथा चरण- 29 अप्रैल,

पांचवां चरण- छह मई,

छठा चरण- 12 मई,

सातवां चरण- 19 मई,

मतगणना- 23 मई

जानें कितने राज्‍यों की कितनों सीटों पर कब होगा मतदान

पहला चरण- 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटें

दूसरा चरण- 13 राज्यों की 97 सीटें

तीसरा चरण- 14 राज्यों की 115 सीटें

चौथा चरण- 9 राज्यों की 71 सीटें

पांचवां चरण- 7 राज्यों की 51 सीटें

छठा चरण- 7 राज्यों की 59 सीटें

सातवां चरण- 8 राज्यों की 59 सीटें

लोकसभा चुनाव 2019 के साथ होंगे चार राज्यों के चुनाव 

वहीं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव पर आयोग ने आज कहा कि राज्य सरकार और गृह मंत्रालय से इस बाबत चर्चा की गई है। वहां फिलहाल विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। इसके अलावा चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे।

ईवीएम पर होगी उम्मीदवारों की तस्वीर

मुख्य चुनाव आयुक्‍त सुनील अरोड़ा ने कहा कि 1950 पर फोन कर और एसएमएस के जरिए वोटर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू होगी। साथ ही मतदान के समय ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी।

यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी पर AAP ने भाजपा व चुनाव आयोग पर साधा निशाना, उठाई बैलेट पेपर की मांग

90 करोड़ लोग इस बार डालने जा रहे वोट 

चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार करीब दस लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। 2014 के चुनाव में इनकी संख्या नौ लाख थी। मुख्य चुनाव आयुक्‍त ने कहा कि चुनाव की तारीखों में फसल की कटाई और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है, ताकि किसी को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आयकर विभाग से भी चर्चा की गई है। इस बार 84 मिलियन वोटर और बढ़े हैं और कुल 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालने जा रहे हैं। 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोटर हैं। अरोड़ा ने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर पानी, शौचालय और बिजली के इंतेजाम भी किए गए हैं। साथ ही इस चुनाव में भी NOTA का इस्तेमाल होगा और सभी बूथों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- देश के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्‍त के रूप में सुनील अरोड़ा ने संभाला कार्यभार, जानें इनसे जुड़ी खास बातें

ईवीएम कि की जाएगी जीपीएस ट्रैकिंग

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी संवेदनशील कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जाएगी और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के लिए विशेष पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही चुनाव में ईवीएम की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जाएगी। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- #LokSabhaElections2019: यूपी में सातों चरण में होगा मतदान, देखें किस शहर में कब होगी वोटिंग

नीचें देखें लिस्‍ट किस राज्‍य में कब-कब होगा मतदान-

लोकसभा चुनाव 2019

यह भी पढ़ें- B.edTET2011 के अभ्‍यर्थियों ने प्रदर्शन कर किया ऐलान, सरकार निभाए वादा नहीं तो लोकसभा चुनाव में करेंगे खुलकर विरोध ‍