आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में एक बार फिर सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल-कॉलेज समेत शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। शनिवार को गृह विभाग की ओर से नया आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया गया है कि आगामी सोमवार से भी स्कूल कॉलेज नहीं खुलेंगे, हालांकि ऑनलाइन क्लासें पहली की तरह चलती रहेंगी।
यह भी पढ़ें- यूपी में मिलें कोरोना के 17 हजार से अधिक संक्रमित, दस की गई जान, लखनऊ में सर्वाधिक 2,392 मरीजों की हुई पुष्टि
तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश जारी कर कहा है कि स्कूल-कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान 23 जनवरी की जगह अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। एक साप्ताह की समय अवधि बढ़ाने के साथ अपर मुख्य सचिव ने यह आदेश यूपी के सभी कमिश्नर, डीएम व पुलिस कप्तानों व अन्य संबंधित अधिकारियों को भेजा है, जिससे कि यूपी के 75 जिलों में इन आदेश का शिक्षण संस्थानों से पालन कराया जा सके और नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें- अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज, मुख्य सचिव ने जारी किया ये आदेश
बताते चलें कि देश में जहां कोरोना के मामले आज लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा आएं हैं, वहीं बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 से अधिक संक्रमित मिलें हैं। ऐसे में स्कूल खुलने पर बच्चों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना इसलिए भी बनती है, क्योंकि बच्चे कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन करने में बड़ों के मुकाबले काफी कम समझ रखते हैं और छोटे बच्चों को अभी कोरोना की कोई भी डोज नहीं दी गयी है।