आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के कारण बंद की गई विमान सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि देश में 25 मई, 2020 से घरेलू उड़ानों का परिचालन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सभी विमान कंपनियों और हवाई अड्डों को सूचना भेज दी गई है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई से क्रमिक तरीके से शुरू किया जाएगा। परिचान संबंधी दिशा-निर्देश बाद में विमानन कंपनियों और हवाई अड्डों के लिए जारी किए जाएंगे। विमानों का परिचालन पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: इस बार 14 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिलेंगी शर्तों के साथ छूट
इससे पहले मंगलवार को मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि केंद्र सरकार यात्री उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने पर अकेले फैसला नहीं ले सकती है। राज्य सरकारों को सहकारी संघवाद की भावना के तहत इन सेवाओं की अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए।
बता दें कि बुधवार को रेल मंत्रालय ने भी एक जून से रेलवे 200 नॉन-एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसका ऐलान किया। रेलवे लोगों के लिए ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेनें पहले से चला रहा है। गोयल ने अगले कुछ दिन के भीतर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी दोगुनी कर 400 रोजाना करने की बात कही है। इसके अलावा 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनें भी दिल्ली से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए चल रही हैं।