अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से भर्ती के दौरान आरक्षण नियमावली में छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- जारी हुआ 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का परिणाम, 1,46,060 अभ्यर्थियों को मिली सफलता 

आज अपने एक बयान में अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। साथ ही हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 65 प्रतिशत तथा पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर शिक्षा विभाग द्वारा लगभग एक लाख 46 हजार कुल अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, जिनकी कौंसिलिंग शैक्षिक योग्यता के आधार पर 69 हजार पदों पर अंतिम रूप से मेरिट के आधार पर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए चयन होना है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, क्लिक कर जानें पूरी जानकारी

सपा अध्‍यक्ष ने आगे कहा कि आरक्षण नीति के अनुसार उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों की गणना सामान्य श्रेणी में की जाती है, भले वह पिछड़े वर्ग या अनुसूचित वर्ग के हो, अर्थात उच्च मेरिट प्राप्त पिछड़े वर्ग व अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थी को सामान्य श्रेणी में स्थान प्राप्त होता है।

यह भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षक भर्ती में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्‍यर्थियों ने कि आरक्षण की मांग, Twitter पर इस अंदाज में CM योगी के प्रति आभार भी जताया

साथ ही अखिलेश ने कहा कि इस मामले में सपा की मांग है कि आरक्षण नियमावली का पालन निश्चित रूप से चयन प्रक्रिया में किया जाए, इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, सही थी सरकार की रणनीति, हफ्ते भर में 69 हजार शिक्षक भर्ती पूरी कर जारी होंगे नियुक्ति पत्र