आरयू ब्यूरो, लखनऊ। जानकीपुरम विस्तार में शुक्रवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। घटना के पीछे पत्नी के छोड़कर जाने का गम बताया जा रहा है। वहीं घटनास्थल के पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में सुसाइड की पूरी घटना कैद हो गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ आत्महत्या में इस्तेमाल अवैध पिस्टल को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बिजली फिटिंग की ठेकेदारी का काम करने वाले असलम सिद्दीकी (30) ने करीब नौ साल पहले गोरखपुर निवासी चांदनी से लव मैरिज की थी। जिससे उसे आठ साल की बेटी व छह साल का बेटा है। शादी के कुछ सालों बाद ही घरेलु बातों को लेकर पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गयी। करीब छह महीना पहले बात अधिक बिगड़ने पर चांदनी बेटी व बेटे को असलम के पास ही छोड़कर गोरखपुर अपने मायके चली गयी थी। पत्नी के जाने के बाद से असलम अवसाद ग्रस्त हो गया था। बच्चों को उसने पास में ही रहने वाली अपनी बहन के यहां भेज दिया था।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: UP में आर्थिक तंगी के चलते युवक ने पत्नी व तीन मासूम बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान, सुसाइड नोट में…
लव मैरिज के बाद भी शादी के रिश्ते से दुखी असलम रोज की तरह आज खाना खाने की बात कहकर काम से वापस जानकीपुरम लौटा था। घर के पास ही कार खड़ी करने के बाद असलम तेज आवाज में कार में गाना बजाने लगा। इस दौरान उसकी बहन शबीना भी बेटे व बेटी के साथ उसके पास पहुंच गयी। हालांकि असलम ने बच्चों को वापस अपने साथ ले जाने की बात कहते हुए बहन को लौटा दिया।
शबीना कुछ ही दूर पहुचीं थी कि असलम ने अवैध पिस्टल से अपनी गर्दन व सीने में गोली मार ली। वारदात के बाद भागती हुए बहन उसके पास पहुंची। जिसके बाद शबीना की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे अन्य लोगों ने असलम को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- कमरे में मिली पति-पत्नी की रक्तरंजित लाश, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज, इन वजहों से हत्या-आत्महत्या व ऑनर किलिंग में उलझी पुलिस
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जानकारीपुरम पुलिस ने परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही अवैध पिस्टल व पास के ही कैमरे में कैद हुई घटना की फुटेज को अपने कब्जे में लेने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर जानकीपुरम अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में असलम के परिजनों ने बताया है कि पत्नी के जाने के बाद से वह काफी अवसाद में रहता था। पिस्टल व सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है।