आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी कि दस मार्च को आएंगे, लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मतगणना को लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में मोदी सरकार के मंत्रियों ने भी आज चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज हम चुनाव आयोग से मिले और अखिलेश यादव की शिकायत की।
धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यूपी में हार के डर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हताश हैं।” साथ ही कहा, “कल उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। आप (अखिलेश यादव) इस चुनाव प्रक्रिया से ही जीते हैं, इसलिए आपको जनादेश स्वीकार करना चाहिए। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और जी किशन रेड्डी ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- वाराणसी मतगणना स्थल से EVM ले जा रहे वाहन को सपाईयों ने पकड़ा, चोरी का आरोप लगा किया हंगामा, अखिलेश ने उठाएं सवाल
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजों से पहले ईवीएम को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष ने वाराणसी के अलावा कई जगहों पर ईवीएम बदलने के आरोप लगाए हैं। यही नहीं, समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी लगातार ईवीएम बदलने को लेकर गंभीर सवाल उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- EVM से वोटों की चोरी के आरोप को योगी सरकार ने बताया बेबुनियाद, कहा, विपक्ष ने पहले ही मान ली हार
अखिलेश ने मंगलवार को भाजपा पर “वोट चुराने” की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी अयोध्या जीत रही है, इसलिए भाजपा डरी हुई है। चुनाव आयोग के अधिकारी ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहे हैं।