काबुल में आतंकी हमला, 24 की मौत 42 घायल

काबुल
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेश्‍नल डेस्‍क। 

लंबे समय से आतंकी हमलों का कहर झेल रहे आफगानिस्‍तान के लिए आज का दिन भी भयावह साबित हुआ। एक बार फिर आतंकियों ने आफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पर अपना कहर बरपाया।

काबुल के गोलाई दवाखाना इलाके में एक कार में बम विस्‍फोट कर आतंकवादियों ने 24 लोगों को मौत की नींद सुला दिया। वहीं 42 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने की है।

यह भी पढ़े- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्‍लास्‍ट, 80 की मौत

वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे बचाव और राहत दल के लोगों ने घायल को पास के अस्‍पतालों में भर्ती कराया है। जहां घायलों की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि हमले में जान गंवाने वालों की संख्‍या में अभी और इजाफा हो सकता है।

घटनास्‍थल के पास ही मोहम्मद मोहाकिक का घर भी है। मोहम्मद मोहकिक के बारे में बता दें कि यह अफगानिस्तान में एक राजनीतिज्ञ हैं, जो अफगान संसद के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। वह अफगानिस्तान की पीपुल्स इस्लामिक यूनिटी पार्टी के संस्थापक भी हैं।

यह भी पढ़े- भारत, अफगानिस्‍तान के रिश्‍तों से बौखलाया पाक, ले रहा आतंकी संगठनों का सहारा

फिलहाल स्‍थानीय पुलिस और एजेंसियां हमले की गहनता से छानबीन कर यह जानने में लगी हुई है कि आतंकियों का टारगेट निश्चित था या फिर उन्‍होंने ज्‍यादा से ज्‍यादा जान लेने के मकसद से हमला किया। अभी सुबह तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली थी। दूसरी ओर कायरतापूर्ण इस हमले की दुनिया भर में निंदा शुरू हो गई है।

यह भी पढ़े- IS की तबाही के लिए अमेरिका ने अफगानिस्‍तान पर गिराया सबसे बड़ा बम