आरयू ब्यूरो,लखनऊ। विदेशों से सोना लाने के लिए तस्कर नए-नए पैतरे अपना रहे हैं। वहीं एक बार फिर एयरपोर्ट प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए तस्करों के पैतरे को फेल कर दिया है। दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट पर 11.91 लाख रुपये मूल्य के 224 किलो सोने की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार शरजा से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को गिरफ्तार किया गया। “उसे यात्री प्रोफाइलिंग के आधार पर उनके सामान की स्कैनिंग के दौरान पकड़ा गया था। तलाशी के दौरान उसके सामान में एक 24 कैरेट सोने की चेन और पांच चुंबकीय ब्रेसलेट पाए गए ब्रेसलेट तोड़ने पर सोने के 40 छोटे कटे हुए टुकड़े बरामद किए गए। सोने का वजन 224 ग्राम था और इसका मूल्य 11.91 लाख रुपये था,
“अधिकारी ने कहा कि यात्री ने सीमा शुल्क निरीक्षक को बताया कि उसे इस सोने को एयरपोर्ट के बाहर इंतजार कर रहे रिसीवर को देने है। जिसके बाद सोना लेने के लिए पहुंचे व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें- अरब से साढ़े चार करोड़ का सोना अंडरवियर में छिपाकर लखनऊ लाया तस्कर, DRI की टीम ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर दबोचा
“सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 का उपयोग सोने को लेने के लिए किया गया था। सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत, उड़ान यात्रियों को हिरासत में लिया गया था”अधिकारी ने कहा। दोनों को अदालत के समक्ष लाया गया, जिसने उनकी दलीलें सुनने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल मामले की आगे की जांच की जा रही है।
बता दें कि ऐसा ही एक मामला इसी महीने के शुरुआत में देखने को मिला था। जब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आए एक यात्री ने बालों की विग के अंदर 291 ग्राम सोना छिपा रखा था, जिसकी कीमत करीब 15 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है।