आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमतीनगर योजना के प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में एलडीए का शातिर बाबू पवन कुमार गौतम एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गया है। इस बार उसे वजीरगंज पुलिस ने दस प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में जेल भेजा है।
इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि मूल रूप से रायबरेली के गुरबक्शगंज, गांव भीतरगंज निवासी पवन कुमार को सरोजनीनगर की मनासरोवर योजना स्थित उसके आवास से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को चालान करते हुए पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया है। अब पुलिस प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री के मामले में शामिल अन्य नामजद आरोपितों की तलाश करने के साथ ही इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि जालसाजी कर एलडीए के प्लॉटों की रजिस्ट्री कराने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में फर्जी रजिस्ट्री कर जालसाजों ने हड़पे थे करोड़ों के तीन प्लॉट, छह के खिलाफ मुकदमा, शक के घेरे में LDA के अफसर-कर्मी भी
वीसी ने किया था पुलिस के हवाले, करवाई थी 13 एफआइआर
बताते चलें कि विनम्र व विकल्प समेत गोमतीनगर के अन्य खंडों के 13 प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आने के बाद एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने सख्त रूख अपनाते हुए पिछले साल नौ अक्टूबर को पवन कुमार को एलडीए कार्यालय से ही गोमतीनगर पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोप है 12 प्लॉटों की रजिस्ट्री में जहां पवन ने तत्कालीन नजूल अफसर आनंद कुमार सिंह के फर्जी हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया था वही एक में ओएसडी राजीव कुमार यादव की साइन थी। दोनों ही अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताते हुए गोमतीनगर कोतवाली में बाबू समेत दर्जनभर से अधिक आरोपितों के खिलाफ कुल 13 एफआइआर कराई थी।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर के 13 प्लॉटों के घोटाले के बाद LDA के रजिस्ट्री सेल से पांच दिन में दूसरी बार हटाए गए बाबू, नई तैनाती पाए बाबूओं को मिली जिम्मेदारी, भूखंडों का निबंधन भी शुरू
महीने भर पहले जेल से छूटा था पवन
करीब दस करोड़ के प्लॉटों की फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में लगभग छह महीना जेल में रहने के बाद पवन कुछ दिन पहले ही तीन मामले में जमानत मिलने पर जेल से छूटा था।
दस मुकदमें हुए थे वजीरगंज कोतवाली ट्रांसफर
इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि 13 में से दस घटनाओं के घटित होने का क्षेत्र वजीरगंज था, इसलिए नवंबर में गोमतीनगर पुलिस ने उसके यहां संबंधित दस मुकदमों को ट्रांसफर कर दिया था। इस बीच किसी तरह जमानत मिलने के बाद पवन फरार हो गया था। सूचना मिलने पर बुधवार को दस मामले में वांटेड शातिर बाबू को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- फर्जी रजिस्ट्री कर भूखंड हड़पने के मामलों में LDA ने दो वांटेड बाबूओं समेत नौ के खिलाफ दर्ज कराया चार मुकदमा, ऐसे खुला था मामला
नीचें देखें किन प्लॉटों की किनके नाम और कब हुई थी फर्जी रजिस्ट्री-
01- 2/156 ए, विनम्र खंड- पीर मोहम्मद- 12 अगस्त, 2021
02- 2/200 एफ, विनम्र खंड- अवधेश कुमार- 17 जुलाई, 2021
03- 2/202 ए1, विनम्र खंड- उमाशंकर- 14 जुलाई, 2021
04- 3/123, विनम्र खंड- रवींद्र कुमार सिंह- सात अगस्त, 2021
05- 1/153 ए, विनम्र खंड- इशरत जहां- एक अक्टूबर, 2021
06- 3/96, विकल्प खंड- अनीता- 11 अगस्त, 2021
07- 4/67 ए, विकल्प खंड- मीना- दस सितंबर, 2021
08- 2/51 एम, विराज खंड- राजनाथ मिश्रा- 28 सितंबर, 2021
09- 2/150, विराज खंड- राजेश पाठक- 18 सितंबर, 2021
10- 3/630, वास्तु खंड- मोहम्मद शकिल- 14 सितंबर, 2021
11- 2/62, विभूति खंड- नीरज सिंह- 18 सितंबर, 2021
12- 3/293, विराट खंड- रामऔतार पाल- सात अगस्त, 2021
13- 1/162, विनीत खंड- राजनाथ मिश्रा- दस सितंबर, 2021।