आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास शुक्रवार को माइन ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। सुरक्षाबलों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
इस संबंध में अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सेना के जवान कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक नियमित गश्त पर थे। इस दौरान माइन विस्फोट हुआ, जिसमें सेना के तीन जवान घायल हो गए। तीनों जवानों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकी भी ढेर
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, बल्कि इससे पहले आतंकवादी कई बार सेना के जवानों पर हमला कर चुके हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मित्रिगम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक जवान घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि एक और आतंकवादी मारा गया, जिससे मारे गए आतंकवादियों की कुल संख्या दो हो गई है। ऑपरेशन भी खत्म हो गया है।