आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का 18वां बजट सत्र सोमवार से शुरू हुआ। इस सत्र में विपक्ष ने भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा। इसी शोरगुल के बीच आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र किया। जबकि विपक्ष के विधायक हाथों में तख्तियां और बैनर थामे हुए थे, जिन पर पुरानी पेंशन की बहाली, कानून-व्यवस्था व छुट्टा पशुओं की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों का जिक्र था। फिलहाल, विधानसभा की कार्यवाही कल पूर्वान्ह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है
बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण शुरू होते ही हंगामा होने लगा। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के विधायक तथा विधान परिषद सदस्य हाथों में सरकार विरोधी लिखी नारे की तख्तियां उठाकर हंगामा करने लगे, जबकि ये प्रदर्शन विधानसभा के बाहर भी जारी रखा।
वहीं सदन में समाजवादी पार्टी के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल के विधायक भी अपनी पार्टियों के झंडे के रंग की टोपियां और अंग वस्त्र पहने नजर आए। इस बीच सपा और आरएलडी के विधायकों ने जमकर हंगामा काटा। पोस्टर और बैनर लेकर विधायकों ने भाजपा सरकार का न सिर्फ विरोध किया, बल्कि जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें- यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाकर बोले अखिलेश, भाजपा सरकार ने राज्य को बना डाला रेप स्टेट
वहीं 26 मई को पेश होने वाले अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर सीएम योगी ने कहा, ’25 करोड़ लोगों के विकास के लिए, नागरिकों के उत्थान के लिए, सबका साथ-सबका विकास के लिए, ये बजट महत्वपूर्ण है।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यूपी के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाना ही हमारा उद्देश्य है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि कोई ऐसा आचरण जो माननीय सदस्यों के विरुद्ध होगा, वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।