आरयू वेब टीम। कांग्रसे से इस्तीफा दे चुके हार्दिक पटेल ने मंगलवार को ऐलान कर दिया कि वे दो जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। हार्दिक पटेल ने खुद ये जानकारी साझा की है। इससे पहले हार्दिक ने जानकारी दी थी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को झटका हार्दिक पटेल ने दिया था पाटीदार नेता ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए ट्विटर पर कांग्रेस पर हमला किया। हार्दिक ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गये त्याग पत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया और पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाये। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की थी। इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे।
हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया था और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है। आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अपराधी ठहराए जाने पर लगाई रोक
बताते चलें कि जुलाई 2020 में कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।