आरयू ब्यूरो, लखनऊ/आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर के विधायक आजम खान ने शनिवार को योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। आजम ने कहा कि सूबे की सरकार तानाशाही भरे अंदाज में काम कर रही है। सरकार की कार्यप्रणाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुझपर और मेरे परिवार पर मुर्गी चोरी, बकरी चोरी, शराब दुकान लूटने जैसे आरोप लगाये हैं। इस दौरान आजम खान ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर मोदी सरकार पर भी हमला बोला।
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आजम ने कहा कि अग्निपथ योजना में युवाओं का कितना हित है, ये सामने दिखाई दे रहा है, जो इस पर आंदोलन कर रहे हैं। लोकसभा के उपचुनाव में सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आजम खान ने गोपालपुर विधानसभा के नसीरपुर बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में वोट देने की अपील की। साथ ही आजम ने कहा कि हमें आपस के मसले को खत्म करके समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करनी होगी। अगर इसमें किसी को भी कोई शक हो तुम मेरे साथ हुई जुल्म और ज्यादती को याद कर लेना। कहा की हुकूमत ने मुझे 27 महीने परिवार के साथ उस जेल में रखा, जिसे सुसाइडर जेल कहा जाता है।
सपा नेता ने कहा कि हमें भी बांदा और हमीरपुर जैसी जिलों में रखा जा सकता था, लेकिन नहीं रखा गया। सीतापुर में इसलिए रखा गया की पहले मेरा बेटा सुसाइड करे, फिर मेरी पत्नी और इसके बाद मैं। इससे मेरी मौत का इल्जाम हुकूमत पर भी नहीं आता, क्योंकि सीतापुर जेल का दूसरा नाम सुसाइडर जेल है। आगे कहा कि एक दो मुकदमे तो किसी के भी ऊपर हो सकते हैं, लेकिन 90 मुकदमे कैसे संभव है। मेरे रिहा होने में किसी तरह का समझौता नहीं है यह तो ऊपर वाले का रहम है कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। मैं आपके बीच हो यह इस बात का सबूत है कि मैं कल भी जिंदा था आज भी जिंदा हूं और इंशाल्लाह कल भी जिंदा रहूंगा।
यह भी पढ़ें- जनसभा में आजम खान का CM योगी पर निशाना, मुकदमा ही लिखवाना था तो ताजमहल या कुतुबमीनार चोरी का लिखवा देते
वहीं आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि मुल्क के गृहमंत्री ने मुझे देश का सबसे नंबर वन माफिया कहा था। मेरी गलती इतनी है कि मैंने जौहर यूनिवर्सिटी बनाई और गरीबों के बच्चों की पढ़ाई के लिए कई विद्यालय खोले। सरकार की अग्निपथ योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा युवाओं का भविष्य खतरे में है। बिहार से लेकर यूपी तक में आग लगी हुई है।