नाले का निरीक्षण करने गोमतीनगर पहुंचे LDA VC को दिखा अवैध निर्माण तो सुपरवाइजर को निलंबित कर AE व JE को भी प्रवर्तन से हटा दी प्रतिकूल प्रविष्‍टी, तीन अन्‍य को चेतावनी, मचा हड़कंप

एलडीए

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। इसी हफ्ते लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी संभालने के साथ ही डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी लगातार सक्रिय नजर आ रहें हैं। आज इसी क्रम में वीसी गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास हो रहे एलडीए के निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वीसी की नजर पास में ही बन रही एक अवैध बिल्डिंग पर पड़ गयी। प्रारंभिक जांच में प्रवर्तन के इंजीनियर-कर्मियों की कारस्‍तानी समझ में आते ही उपाध्‍यक्ष ने क्षेत्रिय सुपरवाइजर को निलंबित करने के साथ ही जोन एक के एई व विस्‍तार के जेई को भी प्रवर्तन से हटाते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी दी है।

इसके अलावा एक अन्‍य अवर अभियंता व दो मेट को भी वीसी ने इस मामले में लिखित चेतवानी देते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। इंद्रमणि त्रिपाठी के इस कदम की जानकारी लगते ही अवैध निर्माण को बढ़ावा देने वाले अफसर, इंजीनियर व कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

दो महीने पहले हुआ था सीलिंग का आदेश, लेकिन…

एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने मीडिया को बताया कि उपाध्यक्ष आज सुबह गोमती नगर विस्तार के सेक्टर एक स्थित निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान उपाध्यक्ष की नजर पास में अवैध रूप से हो रहे एक व्यवसायिक निर्माण पर पड़ी, जहां जोर-शोर से निर्माण कार्य हो रहा था। इस पर उपाध्‍यक्ष ने जोन एक के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह से मामले की रिपोर्ट तलब की, जिसमें सामने आया कि अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने का आदेश करीब दो महीना पहले पांच मई को ही तत्‍कालीन जोनल अफसर अमित राठौर द्वारा किया जा चुका था, लेकिन अवैध निर्माण अब तक सील नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- मनमाने ढ़ग से सील खोलने व तारीख पर तारीख देने वाला खेल अब नहीं कर सकेंगे जोनल अफसर, अवैध निर्माणों की ठेकेदारी के खिलाफ एलडीए उपाध्‍यक्ष ने बढ़ाया पहला कदम

जांच रिपोर्ट पर बेहद सख्‍त रुख अपनाते हुए वीसी ने क्षेत्रीय सुपरवाइजर गणेश शंकर द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि सहायक अभियंता अजय गोयल और अवर अभियंता प्रमोद कुमार पांडेय को प्रवर्तन से हटाते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इसके अलावा अवैध निर्माण रोकने में लापरवाही बरतने पर जेई सुभाषा शर्मा के साथ ही मेट राजेश पांडेय व विनोद कुमार को भी लिखित चेतावनी देते हुए वीसी ने तीन दिन में जवाब मांगा है।

सुनील जैन और विपिन बिहारी को मिली प्रवर्तन में जिम्‍मेदारी

विशेष प्रतिकूल प्रविष्टी पाने वाले अजय गोयल को अब प्रवर्तन एक से अभियंत्रण जोन दो, जबकि जेई प्रमोद कुमार पांडेय को इंजीनियरिंग जोन तीन में तैनाती दी गयी है। वहीं इंजीनियरिंग जोन दो से एई सुनील कुमार जैन और अभियंत्रण जोन तीन में तैनात अवर अभियंता विपिन बिहारी राय को प्रवर्तन जोन एक में भेजा गया है। इसके साथ ही निलंबित किए गए सुपरवाइजर गणेश शंकर द्विवेदी को विधि अनुभाग से संबंद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें- अवैध निर्माण के नाम पर 50 हजार वसूली मामले में एलडीए कर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज कर पुलिस की भी जांच जारी

वहीं उपाध्यक्ष ने आज की कार्रवाई के साथ जोनल अफसर, इंजीनियर व कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा है अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी तरह की हीलाहवाली मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।