रोजगार दर में भारी गिरावट देख वरुण गांधी ने सरकार से पूछा, युवा कब तक करेगा इंतजार

हार्ट अटैक से मौत
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने रोजगार दर में भारी गिरावट को लेकर अपनी ही सरकार का घेराव करते हुए पूछा युवा कब तक इंतजार करेगा। अक्सर वरुण गांधी बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल उठाते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, खाली पदों पर भर्ती किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री से आग्रह किया, लेकिन अब तक कोई भी विभाग इस पर ठोस कार्ययोजना नहीं बना सका।

गुरुवार को वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘युवाओं में रोजगार दर 20.9 से घटकर 10.4 रह गयी है, यह पिछले पांच वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने सभी विभागों से रिक्त पड़े दस लाख पदों को भरने का आग्रह किया, पर अब तक कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका। संघर्षशील युवा कब तक इंतजार करेगा‘?

वरण गांधी ने एक चार्ट शेयर किया है, जिसमें 14-25 वर्ष के आयु वर्ग में रोजगार की घटती दर को दर्शाया गया है। चार्ट के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2017 में रोजगार दर 20.9 फीसदी थी, जोकि 2018 में घटकर 17.9 हो गई। इसके बाद मार्च 2019 में ये दर घटकर 15.5 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के रेवड़ी कल्‍चर वाले बयान पर वरुण गांधी का सवाल, भ्रष्ट धनपशुओं का दस लाख करोड़ का लोन माफ, सरकारी खजाने पर पहला हक किसका?

मार्च 2020 में एंप्लॉयमेंट रेट घटकर 14.7 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं साल 2021 में इसकी स्थिति में भारी गिरावट दर्ज की गई, इस दौरान ये दर 10.9 के स्तर पर आ पहुंची। वर्तमान साल यानी 2022 में रोजगार दर 10.4 दर्ज की गई है।

बता दें कि, वरुण गांधी काफी दिनों से अपनी सरकार पर हमलावर हैं। वो लगातार बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर मुखर होकर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- वरुण गांधी का मोदी सरकार से सवाल, आठ साल में 22 करोड़ युवाओं के आवेदन पर मात्र सात लाख को रोजगार, एक करोड़ पद खाली, इसका कौन जिम्मेदार?