आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब नौ महीने से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे ओबीसी व एससी वर्ग के शिक्षक भर्ती के सैकड़ों अभ्यर्थियों ने आज बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया। माल एवेन्यू रोड स्थित संदीप सिंह के आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सीएम योगी के आदेश का पालन करने की मांग उठाते हुए विरोध जताया।
लगभग नौ महीने से नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष अभ्यर्थी आज सुबह ही बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर पहुंचे। इस दौरान उनके हाथों में नारे लिखे दर्जनों छोटे-बड़े बैनर थे। अभ्यर्थी सड़क पर ही बैठक कर नारेबाजी करते हुए नियुक्ति की मांग कर रहे थे। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने की कोशिश करने लगें।
यह भी पढ़ें- 69000 शिक्षक भर्ती: नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया
वहीं ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने सरकार शिक्षा विभाग के मंत्री व अफसरों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाएं, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भी मामले को जबरदस्ती लटकाया जा रहा। उन लोगों की बस इतनी गलती है कि वह दलित व पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं।
सरकार कर रही कोर्ट में लचर पैरवी
अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि सरकार जानबूझकर इस मामले से बच रही है और कोर्ट में लचर पैरवी कर रही। इसी साल पांच जनवरी को 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी की गयी थी, लेकिन अभी तक उन लोगों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। अधिकारी व मंत्री सिर्फ बहानेबाजी कर अपना पल्ला झाड़ रहें हैं।