आरयू वेब टीम। नासिक के औरंगाबाद रोड पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मुंबई जा रही एक प्राइवेट की बस में ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गयी। आग इतनी विकराल थी कि जिंदा जलने से 12 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने व शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही दिल दहलाने वाले इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट स्लीपर बस नासिक से मुंबई जा रही थी। तभी औरंगाबाद रोड पर बस की ट्रक से टक्कर हो गयी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही टक्कर के बाद बस में आग लग गयी, जिसके चलते अधिकतर यात्री अंदर ही फंस गए।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में ट्रक की टक्कर से तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, सात महिला व तीन बच्चियों की मौत, 37 घायल, मचा कोहराम
सूचना पाकर जब तक पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप घारण कर लिया था। राहगीरों व आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस ने किसी तरह यात्रियों को बाहर निकलवाया, हालांकि तब तक दस लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं दो घायलों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा है, जबकि 30 घायलों का आसपास के अस्प्तालों में इलाज चल रहा है। घायलों में अब कई की हालत गंभीर बनी है।
मौत का खौफनाक मंजर देख कांपे लोग
इसके अलावा आज तड़़के सवा पांच बजे हुए इस हादसे की भयावहता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग से कई शव के चेहरे तक पहचान में नहीं आ रहे थे। जिसने भी यह मंजर देखा अंदर तक सिहर उठा।
सीएम ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्पताल में घायलों का हाल जानने के बाद मीडिया से शनिवार दोपहर बात करते हुए कहा कि हादसा बहुत बड़ा और दुखद है। सुबह से ही ज़िला प्रशासन के साथ मेरा संपर्क था। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों का इलाज अच्छी तरह से हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ललितपुर-लखनऊ के बाद कानपुर मे काल बनीं ट्रैक्टर की सवारी, ट्रॉली पलटने से 26 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल, हादसे में जान गंवाने वालों में अधिकतर महिलाएं-बच्चे
मुआवजे का ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को दो लाख रुपए देने का निर्णय सरकार ने लिया है। साथ ही कहा कि नासिक में जितने भी ऐसे स्थान हैं जहां बार-बार हादसे होते हैं, उसका कुछ उपाय करने के लिए मैंने निर्देश दिया है।