संजय सिंह का बड़ा आरोप, हजारों करोड़ का घोटाला है ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट, पिछला आंकड़ा जनता के सामने रखे योगी सरकार

ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट घोटाला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट (जीआइएस) को लेकर एक जहां बीजेपी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, तो वहीं विपक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल उठा रहा है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बहाने हजारों करोड़ रुपये का योगी सरकार पर घोटाला करने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने पूर्व में हुए इन्‍वेस्‍टर्स समिट के दावों पर भी सवाल उठाते हुए योगी सरकार से मांग की है कि उनका आंकड़ा भी जनता के सामने रखे।

आज अपने एक बयान में संजय सिंह ने कहा कि इन्‍वेस्‍टर्स समिट के पहले लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। अधिकारियों और मंत्रियों की विदेश यात्रा में बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारत में बुलाने के नाम पर, एमओयू साइन करने के नाम पर पैसा खर्च होता है। यह भी एक प्रकार का घोटाला है कि सरकारी खजाने का पैसा पानी की तरह बहा रहे और इन्वेस्टमेंट के नाम पर मामला जीरो है।

यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में CM योगी ने कहा, यूपी को मिला 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

आप सांसद ने हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘केलिफोर्निया सन फ्रांसिस्को में उत्तर प्रदेश के मंत्री-अधिकारी जाकर ऑस्टिन विश्‍वविद्यालय के साथ एमओयू साइन करते हैं। 5000 एकड़ जमीन में 35000 करोड़ की नॉलेज सिटी लखनऊ में बनाने का एमओयू होता है। जब उस ऑस्टिन विश्‍वविद्यालय की हकीकत सामने आई तो पता चला वह अमेरिका में ब्लैक लिस्टेड विश्‍वविद्यालय है। उस विश्‍वविद्यालय में मात्र 25 लोगों का स्टाफ है, जितना यहां किसी रेस्टोरेंट में होगा और उससे 35000 करोड़ का एमओयू साइन हो गया। उन्होंने कहा यह इन्वेस्टर्स समिट हजारों करोड़ का घोटाला है जो कि कि जनता का पैसा लूटने का काम इस समिट के माध्यम से योगी सरकार कर रही।’

यह भी पढ़ें- काम के दौरान मारपीट मामले में अब पुलिस ने LDA से पूछा, ठेकेदारों को लिखा-पढ़ी में टेंडर दिया था या नहीं?

संजय सिंह ने योगी सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता का पैसा लूटने जैसा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा योगी सरकार को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले और दूसरे संस्करणों में कितने एमओयू साइन हुए, कितने का निवेश आया और उस निवेश से कितना रोजगार सृजन हुआ, इसका खांका उत्तर प्रदेश की जनता के सामने रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- GIS को ग्‍लोबल इवेंट समिट बता कांग्रेस ने कहा, “जनता के पैसे से जनता को गुमराह कर रही योगी सरकार”