आरयू वेब टीम। ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार को रहस्यमयी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रमेश अग्रवाल अचानक से गुरुग्राम की हाईराइज बिल्डिंग की 20वीं मंजिल से नीचे गिर गए, जब वे घर की बालकॉनी से नीचे गिरे उस वक्त घर में परिवार के लोग भी उपस्थित थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने पिता और पत्नी के साथ गुरुग्राम की क्रिस्टा सोसायटी रहते हैं। रितेश के पिता रमेश अग्रवाल शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ओयो के प्रवक्ता ने रमेश अग्रवाल की मौत की पुष्टि की है।
इसे लेकर रितेश अग्रवाल ने भी एक बयान जारी किया है। रितेश ने सात मार्च को गीतांशा सूद से विवाह किया था। तीन दिन के बाद ही यह दुखद घटना हो गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ था उस समय घर में बेटा रितेश अग्रवाल और बहू मौजूद थी।
यह भी पढ़ें- यूपी पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने 12वीं मंजिल से कूदकर दी जान
बता दें कि देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं रितेश अग्रवाल. उनकी शादी के रिसेप्शन में देश-दुनिया की जानी मानी और बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। पेटीएम के सीइओ विजय शेखर से लेकर सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सोन समेत कई नेता और बिजनेसमैन ने उनके रिसेप्शन में शिरकत की थी। रितेश अग्रवाल ने वर्ष 2013 में देश में सस्ते होटल रूम सर्विस देने वाली कंपनी ओयो रूम्स की शुरुआत की थी।