आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में रविवार देर रात एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव किया है। राज्य में 11 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें पांच जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले हैं। तबादलों से प्रभावित होने वाले जिले बरेली, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बस्ती, ललितपुर, प्रयागराज और हमीरपुर हैं। वाराणसी के पुलिस महानिरीक्षक भी बदले गए हैं। पीएसी में भी बदलाव हुआ है।
राज्य मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण का तबादला कर दिया गया है। के. सत्यनारायण को लखनऊ में सीबीसीआईडी मुख्यालय भेजा गया है। बरेली में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (डीआईजी) अखिलेश कुमार चौरसिया का पिछले दिनों प्रमोशन हुआ था। अखिलेश कुमार को वाराणसी परिक्षेत्र का आईजी नियुक्त किया गया है।
सीतापुर में 11वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट प्रभाकर चौधरी को बरेली का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का तबादला बिजनौर किया गया है। अब नीरज कुमार जादौन बिजनौर के पुलिस कप्तान रहेंगे।
मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय को बागपत का एसपी बनाकर भेजा गया है। बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह को लखनऊ में पुलिस मुख्यालय से अटैच करते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में नियुक्ति दी गई है। वह बीमार हैं, उन्हें उपचार करवाने के लिए गाजियाबाद भेजा गया है। बस्ती के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का भी तबादला हो गया है। उन्हें वेटिंग में रखा गया है। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को बस्ती का कप्तान बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में DIG-SP समेत 11 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार अग्रवाल को ललितपुर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। हमीरपुर के एसपी शुभम पटेल को भी हटा दिया गया है। उन्हें लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर में वेटिंग पर रखा गया है।
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त दीक्षा शर्मा को हमीरपुर की पुलिस कप्तान बनाकर भेजा गया है। लखनऊ की साइबर क्राइम सेल में एडिशनल एसपी सच्चिदानंद का तबादला गाजियाबाद किया गया है। उन्हें गाजियाबाद कमिश्नरेट में एडिशनल डीसीपी (क्राइम) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।