आरयू ब्यूरो
लखनऊ। विकास से विजय की ओर रथयात्रा पर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लामार्टीनियर के मैदान में कहा कि प्रदेश की जनता इतिहास दोहराते हुए इस बार फिर समाजवादी पार्टी को सत्ता सौंपेगी। हमने सत्ता में आने के बाद से लगातार काम किया है। हमार काम अब मिसाल बन गया है। हमने सभी धर्मो को जोड़ने का काम किया है। इसके अलावा घोषणा पत्र को पूरा किया है।
सपा ने समाज में संतुलन बनाने का काम किया। उन्होंने मौके पर जमा नौजवानों का स्वागत भी किया। अब एम्बुलेंस की तरह पुलिस भी जनता तक पहुंचेगी। इस दौरान सीएम के मंच पर कई ऐसे युवा नेता भी मौजूद रहे जिन्हें सपा परिवार में घमासान के बाद पार्टी से निकाला गया था।
‘सीमा पर रक्षा करने वाले देश में दे रहे जान’
मोदी सरकार की ओर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सत्ता में ऐसी ताकतें आ गयी हैं, जिन्होंने देश का रास्ता भटका दिया है। मंगलवार को वन रैंक वन पेशन के मुद्दे पर आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक को याद कर कहा कि सीमा पर जान देकर हमारी रक्षा करने वालों को भी अब आत्महत्या करना पड़ रहा है।
अखिलेश के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब
सीएम अखिलेश के समर्थन में सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। लखनऊ से उन्नाव तक लाखों नौजवानों की भीड़ जगह-जगह उनके स्वागत में खड़ी रही। 1090 चौराहे, सीएमएस, पत्रकारपुरम् हुसडि़या समेत कई चौराहों पर लोग लाउडस्पीकर लगाकर अखिलेश यादव के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
सीएम की यात्रा देखने के लिए जनता छतों पर भी इकट्ठा थी। भारी भीड़ देख सीएम भी गदगद दिखाई दिए। हुसडि़या के पास शहीद पथ की शुरूआत में ही शराब बन्दी संघर्ष समिती की ओर से करीब सौ बच्चे गुलाब लिए अखिलेश के स्वागत में खड़े थे। संस्था के जनरल सेक्रेटरी साबिर खान ने बताया कि बच्चे सीएम को फूल देकर गुजारिश करेंगे कि वह अपने चुनावी घोषणा पत्र में उत्तर प्रदेश को शराब मुक्त बनाने का संकल्प ले।
दूसरी ओर प्रदेश भर के जिलो से राजधानी पहुंचे सपाई सीएम को चेहरा दिखाने और पहचनवाने के लिए बेचैन रहे। अगामी चुनाव में विधानसभा के टिकट के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए युवा समेत अन्य नेताओं ने भीड़ इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
लामार्टीनियर ग्राउंड पर वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ही युवा सपा के दो गुटों ने मारपीट करने के साथ ही एक दूसरे पर कुर्सियां चलने से कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति भी बनी। इससे पहले निर्धारित समय से करीब दो घंटे देर पौने ग्यारह बजे सीएम की यात्रा शुरू हो सकी।
सबसे शक्तिशाली सेना हैं हमारे पास सिर्फ नारेबाजी से काम नहीं चलेगा: सपा सुप्रीमो
मैं शहीदों के माता पिता को नमन करता हूं, उन्हीं की वजह से हम आज सुरक्षित है। हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना है। सिर्फ नारेबाजी से काम नहीं चलेगा। मैं पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं चाहता लेकिन हमारे सैनिकों की जान नहीं जानी चाहिए। पाकिस्तान से संबंध सुधारने के लिए हमें बीच का कोई रास्ता निकालना होगा।
यह बातें आज सुबह सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने लामार्टिनियर ब्वॉयज स्कूल के मैदान में जनता व सपाईयों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को आर्शीवाद देते हुए यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही शिवपाल सिंह की एक बार फिर मंच से जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा शिवपाल ने संगठन को यहां तक लाने में मुख्य भूमिका अदा की है। वह रात में देर से आते थे सुबह जल्दी क्षेत्र में निकल जाते थे। दूसरी ओर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए मैदान में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी भतीजे अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी। हालांकि इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चाचा शिवपाल का नाम लेने से भी बचते नजर आए।