आरयू वेब टीम।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों ने त्राल के बस स्टैंड को निशाना बनाकर उस पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सीआरपीएफ के 7 जवान भी घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज त्राल के बस स्टैंड के पास पुलिस पार्टी पर घात लगाए हुए आतंकियों ने उनके पहुंचते ही उन पर ग्रेनेड फेंके और फिर एक आतंकी फायरिंग करने लगा। हमले में राज्य के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गए , लेकिन उनका ड्राइवर घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर के मंत्री नईम अख्तर एक योजना का शुभारंभ करने पहुंचे हुए थे।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में CRPF कैंप पर आतंकी हमला, जवान घायल
हमले में हमले में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि सीआरपीएफ के सात पुलिस के दो जवानों के घायल होने की सूचना है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ग्रेनेड हमला 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ।
मालूम हो कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अद्धसैनिक बल के एक शिविर में संदेहास्पद गोलीबारी में एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हो गया। रामबन के एसएसपी मोहन लाल ने मीडिया को बताया इस बात की जांच की जा रही है कि क्या यह आतंकी हमला था।
यह भी पढ़ें- माछिल सेक्टर में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया
उन्होंने कहा, बुधवार शाम रामबन जिले की बनिहाल पट्टी में एसएसबी शिविर में संदेहास्पद परिस्थितियों में गोलीबारी हुई। एसएसबी को इस इलाके में रेलवे की एक सुरंग निर्माण के काम में लगी निर्माण कंपनी की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें- फायरिंग में बलिया का जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में मारे गए दो पाक सैनिक