आरयू वेब टीम। दिल्ली में एम्स के एंडोस्कोपी रुम में सोमवार को लग गई। जिससे पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं और घंटों की मशक्कत के आग बुझाई गयी। इससे पहले बचाव दल द्वारा लोगों का रेस्क्यू किया गया। फिलहाल, घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना आज पूर्वान्ह करीब साढ़े 11 बजे की है। आग इतनी भयानक थी कि धुएं का गुबार ऊपर तक उठता नजर आया जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। अस्पताल प्रशासन व कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। वहीं घटनास्थल पर फंसे लोगों को तत्काल वहां से बाहर निकाला गया। साथ ही एम्स के प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी वेदपाल शिकारा ने मीडिया को बताया कि जहां आग लगी थी वह एक स्टोर था। इसके चलते किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है। इससे पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को यहां एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास आग लग गई।
यह भी पढ़ें- KGMU की निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी आग, मची अफरा-तफरी
आग लगने की सूचना पूर्वान्ह करीब 11.54 बजे मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पालिया गया। आगे की जांच की जा रही है।