आरयू ब्यूरो, लखनऊ। माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में जुटी है। इस बीच शाइस्ता को प्रयागराज पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने डुगडुगी बजाकर इसका ऐलान किया है। प्रयागराज में अतीक की पत्नी जहां रहती थी उस गली में आज पुलिस ने मुनादी की। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया में ये कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर ईनाम और बढ़ाने की बात कही है। दरअसल शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम है। प्रशासन ने शाइस्ता के ठिकाने को पहले ही बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है। अतीक की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद से शाइस्ता की तलाश यूपी पुलिस को है।
आज धूमनगंज पुलिस शाइस्ता परवीन के चकिया इलाके में स्थित घर पर मुनादी करने पहुंची। इस दौरान पुलिस ने उसके घर की कुर्की की प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यूपी पुलिस लगातार उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश कर रही। अतीक की संपत्ति के साथ-साथ उसके परिवार पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बहन आयशा, भतीजे असद के एनकाउंटर पर भी उठाया सवाल
बता दें कि उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को आरोपी है। 24 फरवरी को अतीक के शूटरों ने उमेशपाल की सरेआम हत्या कर दी थी। जिसमें उमेशपाल के अलावा दो गनर की भी मौत हो गई थी। इस हत्याकांड ने पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के साथ-साथ तीन अन्य आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था, हालांकि उमेशपाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुड्डू बमबाज और शाइस्ता परवीन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है।