आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हरद्वार दुबे का 26 जून 2023 का निधन हो गया था। निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर भारत निर्वाचन आयोग ने फिर से उपचुनाव कराने का फैसला लिया है। इसके लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, 29 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा और पांच सितंबर तक नामांकन दाखिल करेंगे। छह सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आठ सितंबर की तारीख नाम वापसी के लिए रखी गई है। 15 सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक राज्यसभा की सीट के लिए वोटिंग होगी, जबकि 19 सितंबर को विजय हुए प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान के इस्तीफा से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इन छह विधानसभा सीटों पर भी होगी पांच सितंबर को वोटिंग
बता दें कि, 26 जून 2023 को भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे का निधन हो गया था। 74 वर्षीय हरद्वार दुबे काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक, हरद्वार दुबे मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे।