आरयू वेब टीम। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की सेहत को लेकर अपडेट सामने आई है। भारतीय ओपनर अब अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। डेंगू से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट गिरने के कारण उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना संदिग्ध है।
पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था। वह बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, गिल का प्लेटलेट काउंट 1 लाख (प्रति माइक्रोलीटर) से नीचे चला गया और उन्हें एक दिन पहले यानी आठ अक्टूबर को निगरानी के उद्देश्य से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब डिस्चार्ज होकर होटल में लौट चुके हैं और उनकी सेहत में सुधार भी है। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में समय लगता है। इसके बाद से ही उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है।
यह भी पढ़ें- एशियन गेम्स में अब भारत ने क्रिकेट में जीता गोल्ड मेडल
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता यह देखना है कि गिल जल्दी से ठीक हो जाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कहा था, मुझे उसके लिए बुरा लग रहा है। मैं पहले इंसान हूं तो मैं चाहूंगा कि वह जल्दी ठीक हो जाए। यहां कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिए। वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा।