वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने लिया संन्यास, हुए भावुक

कप्तान तमीम इकबाल
भावुक हुए कप्तान तमीम इकबाल।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश को जबरदस्त झटका लगा है। बांग्लादेश के कप्तान और विस्फोटक ओपनर तमीम इकबाल ने संन्यास ले लिया है। तमीम इकबाल ने गुरुवार को अपने संन्यास का ऐलान किया। इस दौरान तमीम काफी इमोशनल हो गए और रोते भी नजर आए।

तमीम इकबाल ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ये उनके करियर का अंत है। उन्होंने अपना बेस्ट करने की कोशिश की। अपनी टीम के सभी साथियों, कोच और बीसीबी अधिकारियों को धन्यवाद कहा। तमीम इकबाल ने सभी फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। तमीम ने कहा कि उनके जीवन के अगले अध्याय के लिए भी उन्हें फैंस की दुआओं की जरूरत होगी।

दरअसल क्रिकेटर ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के बीच में ही संन्यास ले लिया है। चटोग्राम में बुधवार को ही दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 17 रनों से जीत हासिल की। इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के तहत आया। बांग्लादेश की इस हार के 24 घंटे के अंदर ही तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया।

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, बताया कब खेलेंगे आखिरी मैच

तमीम इकबाल को अगर बांग्लादेश का सर्वकालिक महान बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। तमीम इकबाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड इसका गवाह है। वैसे तमीम इकबाल के नाम एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। तमीम इकबाल के नाम एक ग्राउंड पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में सबसे ज्यादा 2853 रन बनाए हैं। इस मैदान पर उनके बल्ले से 19 अर्धशतक और 5 शतक निकले। तमीम इकबाल वनडे में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी भी हैं।

बता दें तमीम इकबाल ने टेस्ट क्रिकेट में दस शतकों की मदद से 5134 रन बनाए। वनडे में उनके बल्ले से 14 शतक निकले और उनके नाम 8313 रन हैं टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने एक शतक के दम पर 1758 रन बनाए। तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 25 शतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद लेंगी संन्यास