आरयू ब्यूरो, लखनऊ। धनतेरस से ठीक पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण में धनवर्षा हुई है। एलडीए ने कॉमर्शियल प्लॉट व दुकानों की ई-ऑक्शन कर करीब 425 करोड़ में बेचा है। प्राइम लोकशन के प्लॉट व दुकानों के लिए खरीदारों में जबरदस्त होड़ रही। यही वजह है कि ई-नीलामी में कई संपत्तियों की आरक्षित दर से कई गुना से अधिक कीमत तक बोली लगी। जिसके चलते अहिमामऊ स्थित 1382 वर्ग मीटर का 11 करोड़ का प्लॉट जहां 24.34 करोड़ में बिका। वहीं नक्खास मार्केट स्थित 24.52 लाख की कीमत वाली एक दुकान छह गुने से भी अधिक कीमत 1.63 करोड़ में नीलाम हुई।
दिवाली से पहले हुई इनकम से उत्साहित एलडीए ने भी ऊंची बोली लगाकर संपत्ति खरीदने वाले आवंटिया को आज सम्मानित किया है। हालांकि काफी सारे ऐसे भी प्लॉट व दुकानें रहीं, जिन्हें खरीदार नहीं मिले हैं। एलडीए इन्हें भी बेचने के लिए आगे कोशिश करेगा। आज एलडीए की अध्यक्ष व लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब और एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने करीब दो दर्जन आवंटियों को एलडीए में आमंत्रित किया। साथ ही वीसी व कमिश्नर ने एलडीए के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में इन आवंटियों को आवंटन सूचना पत्र के साथ ही गिफ्ट भी दिया।
15 दिन में आवंटन लेटर, सिंगल विंडो में मैप पास: रोशन जैकब
कार्यक्रम में कमिश्नर ने सभी सफल आवंटियों को बधाई देते हुए कहा कि व्यवसायिक संपत्तियां खरीदने वाले सभी आवंटियों को 15 दिन के अंदर आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा आवंटी खरीदी गयी प्रापर्टी पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मैप पास करने जैसे सभी कार्यवाही सिंगल विन्डो सिस्टम के तहत की जाएगी।
प्रचार व साइट विजिट से मिले बेहतर रिजल्ट: इंद्रमणि त्रिपाठी
उपाध्यक्ष ने बताया कि इस बार ई-ऑक्शन में लगायी गयी व्यवसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को संपत्तियों के बारे में जानकारी मिल गयी थी। प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक लोगों को इंजीनियरों व कर्मचारियों ने साइट विजिट भी करवायी थी, जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिले।
यह भी पढ़ें- #RUExpose: बैठकों में अफसर करते रहें भविष्य की बड़ी-बड़ी बातें, इंजीनियर-कर्मियों ने कम्युनिटी सेंटरों में खेलकर वर्तमान में लगा दिया LDA को करोड़ों का चूना!
असफल न हो निराशा, अगली नीलामी जल्द: वीसी
इंद्रमणि त्रिपाठी ने आज यह भी कहा कि ई-ऑक्शन में बोली लगाने में जो लोग सफल नहीं हुये, वह निराश न हों। एलडीए जल्द ही बची हुई व्यवसायिक संपत्तियों का फिर से ई-ऑक्शन कराएगा, जिसका फायदा वह भी उठा सकेंगे।
49 करोड़ में नीलाम हुआ सीबीडी का प्लॉट
इंद्रमणि त्रिपाठी ने नीलाम की गयी प्रापर्टी के बारे में जानकारी देते हुए बताया सीजी सिटी स्थित सीबीडी योजना का प्लॉट नंबर सीपी-05 (एरिया-5609.35 वर्ग मीटर) 48.98 करोड़ में बिका है। इसी तरह प्लॉट नंबर सीपी-05 बी (एरिया- 3715.42 वर्ग मीटर) 35.89 करोड़ में, प्लॉट नंबर सीपी-4/3ए (एरिया- 2432.45 वर्ग मीटर) 19.65 करोड़ में, भूखंड संख्या सीपी-4/18ए (क्षेत्रफल- 2405 वर्ग मीटर) 19.83 करोड़ में नीलाम हुआ है। इसके अलावा गोमती नगर योजना के विभूति खंड स्थित प्लॉट नंबर 3/115 7.09 करोड़ में और विराज खंड स्थित भूखंड संख्या 3-एफ 6.30 करोड़ में बिका।
यह भी पढ़ें- LDA की दुकानों पर सुपरवाइजर ने कराया कब्जा, दर्ज होगा मुकदमा, अवैध निर्माण कराने वाले इंजीनियर व 32 भवनों के प्रति लापरवाह बाबू समेत तीन अन्य पर भी VC ने की कार्रवाई
सबसे खास रहीं नक्खास की दुकानें
उपाध्यक्ष ने बताया कि ई-ऑक्शन में एलडीए की 70 दुकानें करीब 30 करोड़ में बिकी हैं। इसमें सबसे ज्यादा नक्खास मार्केट की 24.52 लाख कीमत की एक दुकान 1.63 करोड़ में नीलाम हुई है। नक्खास मार्केट में ही 17.13 लाख कीमत की दो दुकानें 1.35 करोड़ और 1.26 करोड़ में बिकी हैं। इसके अलावा गोमतीनगर के विशेष खंड स्थित 17 लाख कीमत वाली दुकानें 40 से 90 लाख तक में बिकी हैं।