आरयू ब्यूरो, लखनऊ। वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर नाना पाटेकर ने अपने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया है। जिसका वीडियो भी आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद लोगों में नाना पाटेकर की हरकत के प्रति नाराजगी देखी जा रही। इसी क्रम में फैन को थप्पड़ मारे जाने को लेकर आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए नाना पाटेकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
इसके लिए अमिताभ ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर वाराणसी को घटना के वीडियो के साथ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी भेजी है। अपनी शिकायत पूर्व आइपीएस ने कहा है कि नाना पाटेकर द्वारा ‘जर्नी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान सेल्फी ले रहे फैंस को जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाने और क्रू मेंबर द्वारा उस फैन की गर्दन मरोड़ने के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो को देखने से स्पष्ट है कि यह एक आपराधिक कृत्य है।
यह भी पढ़ें- ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए काशी पहुंचे रणबीर-आलिया, फैंस ने साथ में खूब ली सेल्फी
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस अपराध की गंभीरता इस कारण और बढ़ जाती है कि यह समाज में एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त एक सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार द्वारा किया गया है। जिसे देखते हुए कार्रवाई कर एफआइआर दर्ज की जाए।
बता दें कि फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा कल 14 नवंबर 2023 मंगलवार को जर्नी फिल्म की शूटिंग के दौरान वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग हो रही थी। इस बीच सेल्फी ले रहे फैन को नाना पाटेकर ने थप्पड़ जड़ा था जबकि उनके साथ खड़े क्रू मेंबर ने उस फैन की गर्दन पकड़कर किनारे हटा दिया था।