अजय राय ने कहा, “स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, किसान व अपराध समेत हर मोर्चे पर योगी सरकार फेल”

अजय राय प्रेसवार्ता
प्रेसवार्ता में मीडिया से बात करते अजय राय साथ में अन्‍य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे में विफल है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवा, किसान, अपराध, विकास और युवाओं के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरा। कांग्रेस नेता ने कहा कि जिस सरकार में उन्हीं की पार्टी के सांसद के बेटे को इलाज नहीं मिला वह पीजीआइ में भर्ती नहीं हुए और निधन हो गया, उसमें जनता के इलाज का क्‍या हाल होगा सोचा जा सकता है।

शनिवार को एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेता ने कहा कि कहीं मजबूर अपनी बहन का शव बांधकर ले गया तो कहीं अस्पताल में बच्चों के शव को कुत्ते नोच रहे हैं। सरकार, सदन में तो बड़े-बड़े आंकड़े देती है, लेकिन उसकी सच्चाई अलग है। अपराध के मामले बढ़े हैं। किसान बदहाल हैं। गन्ना का नया सत्र शुरू हो गया और अब तक पिछला 4000 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- जेल पहुंचे अजय राय से नहीं मिले आजम खान, तो कांग्रेस नेता ने साधा योगी सरकार पर निशाना

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए अजय ने कहा कि सुल्तानपुर में डाक्टर और कौशांबी में युवक की हत्या हुई। प्रमुख सचिव गृह ने खुद माना की कई जिलों में अपराध बढ़े हैं। भाजपा कहती हैं कि माफिया, गुंडे भाग गए। सच्चाई यह है कि माफिया या तो भाजपा में चल गए या उनके संरक्षण में काम कर रहे हैं। यह सरकार झूठे वादे और झूठे आंकड़े सदन में रख रही है। उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के उत्पीड़न का भी मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार पर आज निशाना साधा।

यह भी पढ़ें- अजय राय का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हम हराएंगे, 2027 में भी करेंगे यूपी से बाहर