आरयू वेब टीम। देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में हुए क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। आस-पास रहने वालों को सांस लेने में हो रही दिक्कत से इलाके में दहशत में आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस बीच स्थानीय लोगों को घरों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
पुलिस ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मंगलवार को प्रेमनगर थाने को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा। सूचना पर प्रेमनगर पुलिस और पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। इस बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमो को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्यो का जायजा लिया। इस बीच रेस्क्यू टीमों ने मौके पर राहत व बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के घरों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले गए।
यह भी पढ़ें- सिलेंडर से जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आए SDM समेत 34 लोगों की बिगड़ी तबीयत
एसडीआरएफ टीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि झाझरा के पास एक मैदान में क्लोरीन के छह बड़े सिलेंडर रखे गए हैं। जिसमें से दो सिलेंडर से गैस लीक हो रही। उस स्थान से कुछ दूरी पर आवासीय परिसर है। सूचना पर कमान्डेंट एसडीआरएफ और विशेषज्ञ सीबीआरएन टीम डिटेक्टर्स व रेस्क्यू उपकरणों के साथ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट से घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल के पास क्लोरीन गैस के रिसाव से संपर्क में आने से लोगों को चक्कर आना, चेहरे व आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी, सिरदर्द की भी दिक्कत सामने आयी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही। खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरों को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही।