आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और सीवियर कोल्ड अटैक को देखते हुए राजधानी लखनऊ में एक बार फिर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। अब कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार की तरफ से जारी आदेश में 12वीं तक की कक्षाओं में ऑफलाइन कक्षाएं बंद करके ऑनलाइन क्लासेज संचालित करने को कहा गया है। डीएम आदेश में कहा गया है कि ठंड के मौसम की स्थिति और छात्रों की शिक्षा पर विस्तारित ब्रेक के प्रभाव को कम करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में अभी नहीं खुलेंगे आठवीं तक के सभी स्कूल, DM ने फिर बढ़ाई छुट्टी
साथ ही स्कूल यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता भी अभी नहीं रहेगी। ऐसे में छात्र गर्म कपड़े पहनकर स्कूल जा सकते हैं। वहीं स्कूल के प्राचार्यों और प्रमुखों को कक्षाओं के तापमान को नियंत्रित करने के लिए हीटर लगाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए बच्चों को किसी भी हालत में खुले मैदान में नहीं बैठाने का भी निर्देश दिया गया है।
बता दें कि लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल 28 दिसंबर, 2024 से बंद हैं। जनवरी की शुरुआत से ही मौसम की स्थिति बिगड़ने लगी थी। कल ही शर्तों के साथ जिलाधिकारी ने स्कूल खोलने का आदेश दिया था, लेकिन ठंड के सितम को देखते हुए आज स्कूलों में फिर से छुट्टी कर दी गयी है।