आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने रविवार को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम बाबू सिंह कुशवाहा है। उन्हें जौनपुर से टिकट दिया गया है, जबकि सपा ने फूलपुर से अमरनाथ मौर्य और श्रावस्ती से राम शिरोमणि पर दांव लगाया है।
वहीं डुमरियागंज से भीम शंकर कुशल तिवारी मैदान में उतारे गए हैं। इसके अलावा संतकबीर नगर से लक्ष्मीकांत मौर्य उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, मछलीशहर से प्रिया सरोज को टिकट दिया है। श्रावस्ती से टिकट पाने वाले राम शिरोमणि वर्मा बसपा से सपा में शामिल हुए हैं, वो पूर्व सांसद रहे हैं।
गौरतलब है कि डुमरियागंज से भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी को टिकट दिया गया है, जो बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। हरिशंकर तिवारी पर काफी मुकदमे दर्ज हैं। ईडी ने हाल ही में मनी लांड्रिंग केस में उनकी 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हाल ही में जब्त की है।
यह भी पढ़ें- सपा ने कौशांबी-कुशीनगर से घोषित किए प्रत्याशी, इन्हें दिया टिकट
भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी संतकबीरनगर से बसपा से 2009 में सांसद चुने गए थे, लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले 2021 में सपा में शामिल हो गए थे। डुमरियागंज लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी नेता जगदंबिका पाल से होगा, जो पिछली दो बार से यहां जीत दर्ज करते आए हैं।