यूपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट

परीक्षा का शेड्यूल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी।

जिन छात्रों की यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में कंपार्टमेंट आई थी, वे अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  http://upmsp.edu.in पर जाकर प्रैक्टिकल और कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं। जारी की गई सूचना के मुताबिक 10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 8:00 बजे से 11:15 बजे तक होगी।

वहीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में 2:00 बजे से शाम 5:15 हजे तक होगी। छात्रों को एग्जाम सेंटर पर एग्जाम से 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- NTA का सुप्रीम कोर्ट में जवाब, ग्रेस मार्क्स रद्द, 1563 छात्रों को दोबारा NEET एग्जाम का मिलेगा ऑप्शन

इसके अलावा स्ट्रांग रूम में एक डबल-लॉक अलमारी रखी जाएगी जो 24 घंटे  वॉयस रिकॉर्डर के साथ सीसीटीवी निगरानी में रहेगी।

मालूम हो कि इस बार यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से नौ मार्च तक किया गया था। 12वीं की परीक्षा के लिए करीब 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 10th में 89.55% तो 12th का 82.60 प्रतिशत रहा परिणाम