आरयू वेब टीम।
आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने और उसे मोबाइल, बैंक अकाउंट से लिंक करने को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के विरोध को झेल रही है। वहीं आज बीजेपी के ही बड़े नेता ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने पूछा पैन के लिए आधार कार्ड जरुरी क्यों
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी आधार को अनिवार्य करने के विरोध में बयान दिया है। स्वामी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि आधार को अनिवार्य बनाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, वे इस बारे में विस्तार से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे, उन्हें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को खारिज कर देगा।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड पर ममता को SC से झटका, आम नागरिक की तरह करें याचिका
बता दें कि इससे पहले, आधार अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आवाज उठाई थी। उन्होंने सरकार के इस फैसेल को कोर्ट में भी चुनौती दी।
हालांकि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करते हुए कहा कि राज्य की सरकार कानून का विरोध कैसे कर सकती है। कोर्ट ने ममता बनर्जी को एक व्यक्ति के रूप में कोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा। वहीं ममता के बाद आधार के खिलाफ और भी याचिकाएं दायर की गई हैं।
यह भी पढ़ें- SC का ऐतिहासिक फैसला, राइट टु प्रॉइवेसी है मौलिक अधिकार