आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एचसीएल की ओर से आज आयोजित किए गए समुदाय कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचें। मिनी ग्रिड का शिलान्यास करने के बाद सीएम ने कहा कि एचसीएल दो साल के अंदर 1500 करोड़ का निवेश करेगी। इससे प्रदेश में बड़ी संख्या में नौकरियां आएंगी जो यूपी के युवाओं को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एचसीएल की आईटी सेक्टर के साथ सामाजिक भागीदारी सराहनीय है।
गांवों को गोद ले एचसीएल
वहीं मुख्यमंत्री ने एचसीएल की सराहना करने के साथ ही कहा कि आजादी के बाद से प्रदेश के 1655 गांवो को सरकार की एक भी योजना का लाभ नहीं मिला है। ऐसे में एचसीएल फाउंडेशन को वह आमंत्रित करते हैं कि इनमें से कुछ गांव एचसीएल गोद लें। ताकि वह भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके।
यह भी पढ़ें- सरकार आगे आयी अब गौरक्षा के लिए समाज भी बढ़ाए कदम: योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार ऐसा वातारण बनाने का प्रयास कर रही है, जिससे यहां निवेश बढ़े। योगी ने आगे कहा कि यूपी में 60 हजार ग्राम पंचायत और एक लाख 71 हजार छोटे मजरे हैं। जिसमें एक लाख से अधिक मजरों में बिजली नही पहुंची है।
योगी ने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सात महीने के अंदर 15 हजार मजरों में बिजली पहुंचने का काम किया गया। वहीं छह जिलों को खुले में शौच से मुक्त किया गया है। दिसंबर 2017 तक 30 जिलों को शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, एचसीएल के प्रमुख शिव नाडर और उनकी बेटी रोशनी नाडर समेत तमाम लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट का फैसला अब भर्ती होंगे 26500 शिक्षक, सैलरी होगी इतनी